October 29, 2022

The Lament by Anton Chekhov summary In Hindi

Summary of The Lament by Anton Chekhov


यह कहानी एक पिता की है जो अपने बेटे की मौत पर दुखी है| उसकी मौत के बाद वह इतना अकेला हो जाता है के उसका दुःख बाटने के लिए उसके पास कोई नहीं होता वह अपने दुःख के बारे मैं बात करना चाहता है लेकिन उसके जीवन मैं कोई ऐसा नहीं है जो उसको थोड़ी देर सुन सके, 
यह कहानी एक ऐसे बूड़े इंसान के बारे मैं है जिसे किसी का साथ चाहिए लेकिन उसका कोई नहीं है सिवाय उसके घोड़ी के. 

रात का समय होने वाला है, पहले ही अँधेरा आ चूका है रात मैं सफ़ेद बर्फ की चादर चमक रही है, बहुत से लोगो की चलने की आवाजे आ रही है लेकिन अँधेरा इतना है की किसी को देख पाना बहुत ही मुश्किल है| Iona Potapov एक बूढा आदमी है जिसकी कमर उसकी आयु की वजह से झुक गयी है वह अपने घोडा गाड़ी पर इस तरह बैठा हुआ है जैसे के कोई भूत बैठा हो बिना हिले-डुले वह अकेला है और दुखी है, उसकी जिंदगी का अँधेरा उसके आस पास के अँधेरे से ज्यादा काला है| ऊपर से बर्फ गिर रही है और उसके ऊपर एक सफ़ेद चादर सी छा गयी है|
The Lament

पहला यात्री आता है वह एक आर्मी का मेम्बर है उसे अपनी घर जाने की जल्दी है, . Iona Potapov बूढा है और थका हुआ है जबकि ऑफिसर एक जवान और फुर्तीला आदमी है, ऑफिसर हल्का फुल्का मजाक करता है और . Iona उससे बात करने की कोशिश करता है लेकिन ऑफिसर थका हुआ है  तो वह अपनी आँख और कान बंद करके घोडा गाड़ी मैं बैठता है और उसका कोई इरादा नहीं है के वो Iona की कोई भी बात सुने लेकिन Iona बोलता जाता है




अगली बार तीन यात्रिओं का ग्रुप आता है ये सभी जवान हैं खुश है जिन्हें दुनिया से कुछ लेना देना नहीं है वे सब अपने आप मैं ही खुश है वे ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वे नशे में हों| उनमें से एक की कमर झुकी हुई है फिर भी वह अपने आपको दूसरे बूढों से अधिक अच्छा समझता है जो बूढ़े दुःख से परेशान होते है| ये सब लड़के Iona की किसी बात को सुनने के लिए तय्यार नहीं है जो उन्हें अपने बेटे की मौत के बारे मैं कुछ बताना चाहता है | बूढ़ा आदमी शांत स्वभाव का है और अपनी घोड़ी के प्रति दयालु है; वह उसको तेज़ चलने के लिए नहीं मारता, Iona उन्हें मौज मस्ती करते हुए देख कर खुश है लेकिन ये जवान लोग उस बूढ़े का दुःख नहीं देख सकते है, न तो वह ऑफिसर और न ही ये जवान लडको का ग्रुप Lona के दुःख को पहचान पाया है

यह बूढ़ा अकेला है। उसका दुःख इतना अधिक है के अगर उसका दिल दुःख से फट जाये तो पूरी धरती पर उसका दुःख छा जाए लेकिन इसकी विशालता अनदेखी है; और इसको कोई नहीं समझ सकता है Iona उन दोस्तों को तरसता है जिनके साथ वह बात कर सके । जब उसकी गाडी में यात्री होते है तो उसे लगता है के जैसे उसका दर्द बाटने के लिए कोई हो लेकिन जब वो भीड़ मैं होता है तो उसे यह एहसास होता है के भीड़ उसकी साथी नहीं है

एक जवान कैब ड्राइवर से बात करने का एक और उसका प्रयास बेकार हो जाता है, वह अकेला है लेकिन उसका एक मात्र साथी उसकी घोड़ी है वह अपनी घोड़ी से बाते करता है और अपने दुःख को अपनी घोड़ी को सुनाता है पहली बार वो अपने बेटे का नाम लेता है Kuzma Ionitch जो अब यहाँ पर नहीं है उससे पहले कब्र मैं चला गया है Iona अपनी उस घोड़ी से पूछता है के उसे कैसा लगता अगर उसका कोई बछड़ा मर गया होता, “क्या तुम्हे इसका पछतावा नहीं होता” लेकिन घोड़ी कोई जवाब नहीं देती वह बस एक लम्बा साँस लेती है लेकिन जिस तरह वह जानवर Iona को देखता है, उससे यह पता चल जाता है के Iona को उसका साथी मिल गया है अब उसे अपने दुःख के बारे मैं बात करने के लिए कोई मिल गया है

क्या घोड़ी ध्यान दे रही है? क्या वह समझदार है? कहानी के अंत को जानबूझ कर खुला छोड़ दिया गया है लेकिन एक सन्देश इस कहानी से जरूर दिया गया है के इंसान एक दूसरे के दुःख से बिलकुल बेखबर है

Note: यहाँ पर Exam Point of view से इस Article को सिर्फ और सिर्फ अच्छे से समझने के लिए लिखा गया है. इसमें कोई गलती ना हो इसका पूरा पूरा ध्यान रखा गया है फिर भी अगर कुछ रह जाये या कुछ गलत तथ्य पाए जाये तो लेखक या Website owner इसका कतई जुम्मेदार नहीं है| 

No comments:

Post a Comment

An Introduction to Indian writing in English For Class BA English, CCS University 1st Year syllabus.

Introduction Indian English Literature का इतिहास वैसे तो इतना पुराना नहीं है लेकिन अंग्रेजी साहित्य मैं ये अपनी अलग पहचान रखता है| सबसे पह...